1364 केंद्रों पर होगी समूह डी की परीक्षा, किसी प्रलोभन के फेर में न पड़े अभ्यर्थी 

Health Department - Group D exam will be held at 1364 centers, candidates should not fall under any temptation
1364 केंद्रों पर होगी समूह डी की परीक्षा, किसी प्रलोभन के फेर में न पड़े अभ्यर्थी 
 स्वास्थ्य विभाग 1364 केंद्रों पर होगी समूह डी की परीक्षा, किसी प्रलोभन के फेर में न पड़े अभ्यर्थी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के समूह डी के 3462 पदों की भर्ती परीक्षा के लिए 4 लाख 61 हजार 497 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की समूह डी की भर्ती के लिए 1364 केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित होगी। इस परीक्षा के जरिए समूह डी के राज्यस्तरीय और जिलास्तरीय कार्यालय के 42 संवर्ग (कैडर) के 78 कार्यालयों के 3462 पदों पर भर्ती होगी। गुरुवार को राज्य की स्वास्थ्य सेवा निदेशक अर्चना पाटील ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए ठेकदार निजी कंपनी न्यासा कम्युनिकेशन को पूरा सहयोग किया जा रहा है। समूह डी के 42 संवर्ग के 78 कार्यालयों में भर्ती के लिए प्रत्येक जिले को एक स्वतंत्र विभाग के रूप में घोषित किया गया है। इन सभी पदों के लिए एकत्रित परीक्षा आयोजित होगी। इसलिए अभ्यर्थी किसी एक जिले के परीक्षा केंद्र परीक्षा दे पाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अभ्यर्थियों को विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने की संख्या को लेकर कोई सीमा नहीं रखी गई थी। इसलिए अभ्यर्थियों ने कई जिलों में आवेदन किया है। इस कारण उन्हें हर आवेदन पर परीक्षा केंद्रों के एक-एक प्रवेश पत्र दिए गए हैं। लेकिन भर्ती विज्ञापन में ही स्पष्ट किया गया था कि अभ्यर्थी जिस जिले में परीक्षा देंगे उसी जिले की गुणवत्ता सूची में उनका विचार किया जाएगा। बाकी के जिलों में उनका विचार नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि समूह डी की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश न्यासा कम्युनिकेशन कंपनी दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी प्रकार की अफवाहों और प्रलोबन के फेर में न पड़े। अभ्यर्थी परीक्षा संबंधी किसी प्रकार की अड़चन के लिए मोबाइल नंबर 9513315535 और 7292013550 पर संपर्क कर सकते हैं। 

166 अभ्यर्थियों ने 30 जिलों में किया आवेदन

पाटील ने बताया कि समूह डी की भर्ती के लिए 166 अभ्यर्थियों ने 30 जिले में आवेदन किया है। जिसमें से 163 पूर्व सैनिक हैं। इनका परीक्षा शुल्क माफ किया गया है। इस कारण पूर्व सैनिकों ने कई जिलों में आवेदन किया है। लेकिन उन्हें अपने पसंद के अनुसार किसी एक जिले के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने की अनुमति होगी। इसके अलावा 3 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क भरकर 30 जिलों में परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वहीं एक अभ्यर्थी ने 33 जिलों में आवेदन भरा है। इसलिए उन्हें 33 प्रवेश पत्र वितरित किया गया है। लेकिन वह केवल किसी एक जिले में ही परीक्षा दे सकेंगे।

वेबसाईट से डाउनलोड कर लें प्रवेश पत्र 

स्वास्थ्य विभाग ने समूह डी की लिखित परीक्षा के लिए गुरुवार से प्रवेश पत्र देना शुरु किया है। करीब सवा तीन लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है। पाटील ने कहा कि अन्य उम्मीदवार भी वेबसाईट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। 
 

Created On :   28 Oct 2021 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story