एप के जरिए होगा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का तबादला, नहीं पड़ेगी सिफारिशी पत्र की जरूरत

Health department officials will be transferred through the app, no recommendation letter needed
एप के जरिए होगा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का तबादला, नहीं पड़ेगी सिफारिशी पत्र की जरूरत
फैसला एप के जरिए होगा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का तबादला, नहीं पड़ेगी सिफारिशी पत्र की जरूरत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला अब एप के जरिए ऑनलाइन होगा। स्वास्थ्य विभाग के समूह ए से डी तक के अफसरों और कर्मियों के तबादले के लिए फेसलेस व्यवस्था अपनाई जाएगी। गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से तबादले के लिए एक एप विकसित किया जा रहा है। जिसके जरिए अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला ऑनलाइन हो सकेगा। सावंत ने कहा कि राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला तीन साल में होता है। ऐसे में कार्यकाल पूरा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नए जगह पर तबादले के लिए तीन विकल्प दिए जाएंगे। अधिकारी और कर्मचारी अपनी इच्छा से वरीयता के अनुसार तीनों विकल्प चुन सकेंगे। इसके बाद एप के माध्यम से ही अधिकारियों और कर्मचारियों को तबादले के बाद नए जगह पर पदस्थापना के बारे में जानकारी मिल सकेगी। सावंत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में पहली बार तबादलों के लिए फेसलेस व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया गया है। सावंत ने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को तबादले के लिए सांसदों और विधायकों के सिफारिश पत्र लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस बीच सावंत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में करीब 30 प्रतिशत पद रिक्त हैं। स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए ऐसे कंपनियों का चयन किया जाएगा जिसे लाखों अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का अनुभव हो। इसके लिए टीसीएस, इन्फोसिस जैसे राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों की नियुक्ति की जाएगी।

 

Created On :   22 Sept 2022 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story