राज्य में एच 3 एन 2 से और तीन मौत- स्वास्थ्य विभाग ने बताया संदिग्ध, अब तक 196 मरीज संक्रमित

Health department said suspicious, 196 patients infected so far
राज्य में एच 3 एन 2 से और तीन मौत- स्वास्थ्य विभाग ने बताया संदिग्ध, अब तक 196 मरीज संक्रमित
सावधान राज्य में एच 3 एन 2 से और तीन मौत- स्वास्थ्य विभाग ने बताया संदिग्ध, अब तक 196 मरीज संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में भी अब इन्फ्लूएंजा-ए का प्रकोप बढ़ने लगा है। इस वायरस के नए स्ट्रेन एच3एन2 से शनिवार को तीन मौत दर्ज की गई है। यह मौत पुणे, वाशिम और खड़की कंटोनमेंट में हुई है। अब तक इन्फ्लुएंजा- ए  वायरस से मरने वालों की संख्या 8 तक पहुंच गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसे संदिग्ध मौत की श्रेणी में रखा है। इन तीन मौतों के साथ इस साल अभी तक इन्फ्लुएंजा- ए से राज्य में 8 लोगों की जानें गई है। इसमें से तीन लोगों की मौत एच1एन1 यानी स्वाइन फ्लू से और 5 लोगों की मौत एच3एन2 से हुई है। 5 में एक मौत जो नागपुर में हुई थी उसे डेथ ऑडिट समिति ने एच 3 एन 2 होने से नकार दिया है। 

बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य में इन्फ्लुएंजा-ए वायरस का नया उपप्रकार एच3एन2 तेजी से अपना पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अभी तक एच3एन2 से 184 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि स्वाइन फ्लू से 405 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही फ्लू से संक्रमित 196 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। इतना ही नहीं राज्य में 1 जनवरी से 17 मार्च तक इन्फ्लुएंजा-ए के तीन लाख से अधिक संदिग्ध मरीज पाए गए हैं और फ्लू के 1643 संदिग्ध मरीजों को ओसेल्टामिविर दवा दी गई है। 

 

Created On :   18 March 2023 3:38 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story