- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सेहत बिगड़ रही है इसलिए दी जाए जमानत...
सेहत बिगड़ रही है इसलिए दी जाए जमानत - इंद्राणी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शीना-बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत में दावा किया है कि मेरी तबीयत व सेहत दिन- प्रतिनदिन बिगड़ती जा रही है। इसलिए मुझे जमानत प्रदान की जाए। न्यायाधीश जेसी जगदाले के सामने इंद्राणी के वकील तनवीर अहमद ने इंद्राणी के स्वास्थ्य से जुड़ी दो विशेषज्ञ डाक्टरों की रिपोर्ट पेश की। इसके साथ ही कहा कि कि उनकी मुवक्किल किसी भी अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के पास जाने को राजी है। उन्होंने कहा कि अदालत इस मामले में बड़प्पन दिखाए और उनके मुवक्किल को जमानत पर रिहा करे। उन्होंने कहा कि इस तर्क में कोई दम नहीं है कि जमानत मिलने के बाद मेरी मुवक्किल मामले से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड कर सकती है। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद से इंद्राणी भायखला जेल में है।
Created On :   15 Nov 2019 9:02 PM IST