नवनीत राणा जेजे अस्पताल में भर्ती

Health issues - Navneet Rana admitted to JJ Hospital
नवनीत राणा जेजे अस्पताल में भर्ती
तबियत बिगड़ी नवनीत राणा जेजे अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निर्दलीय विधायक नवनीत राणा को बुधवार को तबीयत खराब होने के चलते इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को अदालत ने राणा दंपति को जमानत दे दी लेकिन अदालत के फैसले के पहले ही नवनीत को अस्पताल ले जाया गया। दरअसल नवनीत राणा को स्पांडिलाइसिस की शिकायत है। उनकी ओर से दावा किया गया है कि जेल में उन्हें जमीन पर सोने और बैठने को मजबूर किया गया इसलिए उनकी तकलीफ बढ़ गई। राणा दंपति के वकील ने मामले में जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर उनकी परेशानी का जिक्र किया था और कहा था कि अगर उन्हें कुछ होता है तो जेल प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा। इसके बाद नवनीत को आर्थोपेडिक विभाग में भर्ती किया गया है जहां उनकी जांच पड़ताल की जा रही है। बता दें कि प्रक्रिया पूरी न होने के चलते जमानत मिलने के बावजूद राणा दंपति की बुधवार को रिहाई नहीं हो पाई। 

Created On :   4 May 2022 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story