निजी लैब में अब 980 रुपए में होगी कोरोना जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - इससे ज्यादा पैसे न वसूलें

Health Minister said - do not charge more than 980 rupees
निजी लैब में अब 980 रुपए में होगी कोरोना जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - इससे ज्यादा पैसे न वसूलें
निजी लैब में अब 980 रुपए में होगी कोरोना जांच, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा - इससे ज्यादा पैसे न वसूलें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में अब केवल 980 रुपए में कोरोना जांच हो सकेगी। प्रदेश के निजी प्रयोगशालाओं (लैब) में कोरोना संक्रमण जांच की दरों में 200 रुपए किए गए हैं। निजी प्रयोगशाला के लिए कोरोना की नई जांच दर न्यूनतम 980 रुपए और अधिकतम 1800 रुपए तय की गई हैं। निजी लैब वाले इससे ज्यादा पैसे नहीं वसूल सकेंगे। सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। टोपे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना जांच दर में चौथी बार संशोधन किया है। दरों में संशोधन के बाद अब प्रयोगशाला में कोरोना जांच करने पर मरीजों से 980 रुपए लिए जाएंगे। कोविड सेंटर, अस्पताल, क्वारेंटाईन सेंटर प्रयोगशाला से कोरोना का सम्पैल लेने पर जांच के लिए 1400 रुपए वसूले जाएंगे। जबकि मरीज के घर पर जाकर सम्पैल लिए जाने पर 1800 रुपए देने होंगे। 

टोपे ने सभी निजी प्रयोगशालाओं को कोरोना जांच की नई दरों को लागू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य भर में संशोधित दर के अनुसार मरीजों से पैसे लिए जाने के बारे में जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त सुनिश्चित करें। टोपे ने कहा कि सरकारी प्रयोगशाला में पहले से ही सभी जांच मुफ्त में की जा रही है। उन्होंने कहा कि चौथी बार संशोधन करने से जांच दर 4500 रुपए से घटकर 980 रुपए तक कम हुई है। इससे सामान्य लोगों को राहत मिल सकेगी। 

10 लाख जनसंख्या पर 70 हजार जांच

टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना नियंत्रण पर जोर दिया जा रहा है। प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 70 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई है। कोरोना जांच को बढ़ाकर कोरोना नियंत्रण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने 7 सितंबर को शासनादेश जारी कर कोरोनो जांच दर 1200, 1600 और 2000 रुपए तय किया था। जिसमें से अब लगभग 200 रुपए कम कर दिए गए हैं। 

 

Created On :   26 Oct 2020 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story