- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना को लेकर सरकारी आदेश लागू...
कोरोना को लेकर सरकारी आदेश लागू कराने उड़नदस्ते का सहारा लेना चाहते हैं स्वास्थ्य मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के लागू होने की जानकारी जुटाने के लिए प्रदेश और विभागीय स्तर पर उड़नदस्ता तैयार करने की मांग की है। टोपे ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को पत्र लिखा है। टोपे ने कहा कि सरकार ने कोरोना के मरीजों के लिए महामारी कानून और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत कई फैसले लिए हैं। लेकिन जनहित के फैसलों को प्रभावी रूप लागू नहीं किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य भर से मुझे जो भी फोन आते हैं उसमें अस्पतालों द्वारा मरीजों से ज्यादा फीस वसूलने, बेड नहीं मिलने और एंबुलेंस के बारे शिकायतें रहती हैं। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य स्तर और विभागीय स्तर उड़नदस्ता बनाने की मांग की है। विभागीय आयुक्त के स्तर पर बनाया जाने वाला उड़न दस्ता अस्पतालों में औचक जांच कर सकता है। टोपे ने कहा कि पत्र में जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त को अपने क्षेत्र के कम से कम पांच कोविड अस्पतालों में जाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।
जिलाधिकारी और मनपा आयुक्त को स्वयं अस्पतालों में जाकर पता लगाना चाहिए कि सरकार की अधिसूचना, दिशानिर्देश और शासनादेश का पालन पालन हो रहा है या नहीं। कोरोना के मरीजों के बिल का ऑडिट करना भी जरूरी है। टोपे ने कहा कि ऐसा न हो कि सरकार के आदेश केवल कागज पर रह जाएं। यह महाविकास आघाड़ी सरकार के लिए ठीक नहीं होगा। यदि मुख्यमंत्री सभी मांगों पर संबंधित अफसरों को आदेश देते हैं तो राज्य में कोरोना के गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती है।
Created On :   31 July 2020 8:50 PM IST