आ सकती है कोरोना की चौथी लहर - सतर्क रहें जिलाधिकारी     

Health Ministers warning - the fourth wave of corona may come - be alert District Magistrate
आ सकती है कोरोना की चौथी लहर - सतर्क रहें जिलाधिकारी     
स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी आ सकती है कोरोना की चौथी लहर - सतर्क रहें जिलाधिकारी     

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन, दक्षिण पूर्व एशिया सहित यूरोप के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर आ चुकी है। इन देशों में संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ रहा है। इस लिए अपने यहां भी चौथी लहर आने की संभावना है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को यह बात कही। इस संबंध में उन्होंने राज्य के सभी जिलाधिकारियोंको सतर्क रहने के लिए कहा है।महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। शनिवार को राज्यभर मे कोरोना के केवल 97 नई मरीज मिले थे।लेकिन दुनिया के कई देशोंमें कोविड-19 फिर से तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रीटोपे का कहना है कि, चीन, दक्षिण पूर्व एशिया सहित यूरोप सहित जिन देशोंमें कोविड-19 की चौथी लहर तेजी फैल रहा है। इस केंद्र सरकार नजर बनाए हुए है। आवश्यकता के अनुसार केंद्र सरकार दिशानिर्देश जारी करेगी, फिरभी हम लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। 

दूसरी ओर, महाराष्ट्र कोविड-19 टास्क फोर्स सहित स्वास्थ्य से जुड़ी संस्थाओं ने सावधान रहने के लिए कहा हैलेकिन उससे घबराहट से बचने की सलाह दी है। इससे पहले 17 मार्च 2022 कोस्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने कहा था कि, अगले कुछ दिनों में नाटकीय रूप से स्थिति बदल सकती है।

 

Created On :   21 March 2022 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story