कोरोना काल में ठेके पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता 

Health workers working on contract during the Corona period will get priority in recruitment
कोरोना काल में ठेके पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता 
फैसला कोरोना काल में ठेके पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भर्ती में मिलेगी प्राथमिकता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के दौर पर ठेके पर चिकित्सा सेवा देने वाले कर्मियों को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की भर्ती में प्राथमिका दी जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठेके पर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सरकारी नौकरी का लाभ मिल सकने के लिए गुणांकन (स्कोरिंग) कार्य पद्धति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव को कार्य पद्धति तय करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग की भर्ती के समय ठेके पर सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों को बहाली में प्राथमिका दी जा सकेगी। सरकार ने कहा है कि राज्य में कोरोना संकट के समय चिकत्सा सहायक, आशा सेविकाएं, आंगनवाड़ी सेविकाएं और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों ने उदार मन से सेवाएं दी थीं। 


 

Created On :   12 Sept 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story