स्वस्थ सतना, लक्ष्य अपना का संदेश लेकर दौड़े धावक

-रन फार फ्रीडम मैराथन में 450 प्रतिभागियों ने की शिरकत स्वस्थ सतना, लक्ष्य अपना का संदेश लेकर दौड़े धावक

डिजिटल डेस्क सतना। बाल दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को रन फार फ्रीडम मैराथन का आयोजन दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम में सुबह साढ़े 7 बजे से हुआ। आरम्भ यूआओ की नई सोच समिति द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास से मानते हुए आजादी का अमृत महोत्सव देशव्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी की दौड़ (स्वस्थ सतना लक्ष्य अपना) के अंतर्गत यह कार्यक्रम किया गया। हमारा उद्देश्य है कि हम अपने शहर के युवाओं के अंदर खेल की अलख जला सकें और आजादी के अमृत महोत्सव में हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर सकें। मैराथन दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम से सिविल लाइन चौराहा, सर्किट हाउस, स्टेशन रोड, जय स्तंभ चौक, सिटी कोतवाली, कलेक्ट्रेट, धवारी चौराहा होते हुए इसका समापन जवाहर नगर स्टेडियम दादा सुखेन्द्र सिंह में हुआ। दौड़ को हरी झंडी पर्वतारोही रत्नेश पाण्डे ने दिखा कर रवाना किया।

Created On :   14 Nov 2021 2:18 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story