संजय राऊत की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई 

Hearing in High Court on Sanjay Rauts bail
संजय राऊत की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई 
मनी लांड्रिंग मामला संजय राऊत की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने पत्रा चाल से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत के जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से की गई अपील पर शुक्रवार को सुनवाई रखी है। बुधवार को मुंबई की विशेष अदालत ने राऊत को जमानत दी थी। जिसे ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। गुरुवार को समयाभाव के चलते न्यायमूर्ति भारती डागरे के सामने ईडी के आवेदन पर सुनवाई नहीं हो सकी। इसलिए न्यायमूर्ति ने अब शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई रखी है। गौरतलब है कि जमानत मिलने के बाद शिवसेना नेता राऊत की आर्थर रोड जेल से रिहाई हो चुकी है। 
 

Created On :   10 Nov 2022 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story