- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नगरीय निकायों में प्रस्तावित...
नगरीय निकायों में प्रस्तावित परिसीमन मामलों में सुनवाई अब 24 को

By - Bhaskar Hindi |13 Feb 2020 8:22 AM IST
नगरीय निकायों में प्रस्तावित परिसीमन मामलों में सुनवाई अब 24 को
डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में प्रस्तावित परिसीमन को लेकर जारी हुई अधिसूचना को चुनौती देने वाले मामलों पर हाईकोर्ट में अब 24 फरवरी को सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने बुधवार को सरकार की ओर से तैयार हो चुके जवाब को पेश करने के लिए समय देकर याचिकाओं की सुनवाई मुलतवी कर दी। गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में की जा रही परिसीमन की कार्रवाई को चुनौती देकर ये याचिकाएं दायर की गई हैं, जिनकी सुनवाई एक साथ मुख्यपीठ जबलपुर में की जा रही है। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रविनंदन सिंह और राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता शशांक शेखर हाजिर हुए।
Created On :   13 Feb 2020 1:52 PM IST
Tags
Next Story