चारों मामलों की एक साथ शुरु हुई सुनवाई, नवाब मलिक-मोहित कंबोज मानहानि मामला

Hearing of all four cases started simultaneously
चारों मामलों की एक साथ शुरु हुई सुनवाई, नवाब मलिक-मोहित कंबोज मानहानि मामला
मजिस्ट्रेट कोर्ट चारों मामलों की एक साथ शुरु हुई सुनवाई, नवाब मलिक-मोहित कंबोज मानहानि मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता मोहित भारतीय कंबोज द्वारा दायर आपराधिक मानहानि सहित चार मामलों की शिवडी स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गुरूवार को एक साथ सुनवाई की गई। इस दौरान नवाब मलिक ने आरोपों पर अपने वकील के जरिए जवाब दाखिल किया। मलिक सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुए थे। उन्होंने मामले की सुनवाई के दौरान पेशी से छूट मांगी। मोहित भारतीय कंबोज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अदालत ने मलिक के अधिकृत प्रतिनिधि को हिदायत की कि वे अगली सुनवाई के दौरान अदालत में हाजिर रहें। जिस पर मलिक के वकील ने रजामंदी जताई है। इसके अलावा मानहानि के मामले में अशफाक खान नाम के एक व्यक्ति ने हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है और दावा किया है कि इस मामले में फैसले से वे प्रभावित होंगे। सभी मामलों की अगली सुनवाई आगामी 12 जनवरी को होगी। मोहित ने कहा कि मुझ पर कई आरोप लगाने वाले नवाब मलिक अदालत में मेरे खिलाफ एक भी सबूत नहीं दे पाए। वे डर के मारे खुद भी अदालत नहीं आए। नवाब मलिक अपने जाल में खुद फंस गए हैं।  

Created On :   30 Dec 2021 9:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story