22 मार्च को पूरी हो जाएगी चांदीवाल कमेटी की सुनवाई - पेश हुए देशमुख और वाझे 

Hearing of Chandiwal Committee will be completed on March 22 - Deshmukh-Wajhe appeared
22 मार्च को पूरी हो जाएगी चांदीवाल कमेटी की सुनवाई - पेश हुए देशमुख और वाझे 
भ्रष्टाचार के आरोप का मामला 22 मार्च को पूरी हो जाएगी चांदीवाल कमेटी की सुनवाई - पेश हुए देशमुख और वाझे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित चांदीवाल कमेटी  की सुनवाई अंतिम पडाव पर पहुंच गई है। गुरुवार को मामले से जुड़े राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख व बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को कमेटी के सामने पेश किया गया। पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी वाझे से मिली जानकारी के आधार पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर देशमुख के कथित सौ करोड़ रुपए की वसूली के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था। इसके बाद इन आरोपों की जांच के लिए राज्य सरकार ने पूर्व न्यायमूर्ति के.यू.चांदीवाल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। 

स्टेशन डायरी में क्यों नहीं दर्ज की यह बात 

शुरुआत में गुरुवार को कमेटी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता शिशिर हिरे ने पूर्व न्यायमर्ति के.यू चांदिवाल के सामने मामले से जुड़े कुछ तथ्य रखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस मैन्युअल के मुताबिक हर पुलिस अधिकारी को स्टेशन डायरी तैयार करनी होती है। लेकिन इस मामले में सौ करोड़ रुपए के वसूली की बात बताने वाले बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने यह डायरी नहीं बनाई। ऐसे ही मुंबई पुलिस के आयुक्त रहे आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने भी कोई डायरी नहीं बनाई। जबकि पुलिस अधिकारी को यह डायरी बनाना जरुरी होती है और उसमें महत्वपूर्ण व सामान्य दोनों बातों को दर्ज करना जरुरी होता है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सुनवाई आगामी 22 मार्च को भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी की सुनवाई लगभग अंतिम पडाव पर पहुंच गई है। वहीं देशमुख की ओर से पैरवी करनेवाले अधिवक्ता गिरीश कुलकर्णी ने कहा कि कमेटी में 22 मार्च को सिर्फ रिकार्ड में लाए गए सबूतों के आधार पर बहस होगी। कमेटी ने जिन बातों को रिकार्ड किया है। उसी के आधार पर सिर्फ कानूनी मुद्दों को लेकर बहस होगी। वैसे कमेटी के सामने इस मामले की सुनवाई अंतिम पडाव पर पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि 22 मार्च को वाझे कमेटी के सामने अपना पक्ष रख सकते हैं। इससे पहले वाझे ने देशमुख को लेकर दिए गए अपने बयान को वापस लेने की अनुमति कमेटी से मांगी थी लेकिन कमेटी ने इसकी अनुमति देने से मना कर दिया था। हाईकोर्ट से भी वाझे को इस मुद्दे पर राहत नहीं मिली थी। 
 

Created On :   17 March 2022 8:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story