2 सितंबर को आरटीओ अधिकारी खरमाटे मामले को सुना जाएगा, BJP नेता सोमैया की थी शिकायत

Hearing of Lokayukta in RTO officers case, complaint by BJP leader Somaiya
2 सितंबर को आरटीओ अधिकारी खरमाटे मामले को सुना जाएगा, BJP नेता सोमैया की थी शिकायत
लोकायुक्त की सुनवाई 2 सितंबर को आरटीओ अधिकारी खरमाटे मामले को सुना जाएगा, BJP नेता सोमैया की थी शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विवादों में आए नागपुर ग्रामीण के आरटीओ अधिकारी बजरंग खरमाटे मामले की शिकायत को लेकर लोकायुक्त आगामी 2 सितंबर को सुनवाई करेंगे। मामले की शिकायत करने वाले भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने यह जानकारी दी है। सोमैया ने मंगलवार को बताया कि मैंने आरटीओ अधिकारी खरमाटे और परिवहन मंत्री अनिल परब के खिलाफ भ्रष्टाचार की  शिकायतें लोकायुक्त से की है। राज्यपाल के आदेशानुसार लोकायुक्त द्वारा इसकी जांच/सुनवाई की गई है। आगामी 2 सितंबर को दोपहर 12 बजे इस मामले की ऑनलाइन सुनवाई होगी। खरमाटे पर परिवहन मंत्री परब के इशारे पर अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार करने का आरोप है।

सोमैया ने मंगलवार को कहा परिवहन विभाग में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। कल रिटायर होने वाले अधिकारी को पैसे लेकर एक दिन पहले पदोन्नती दी गई। इसकी शिकायत मैंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से की थी। उसके बाद राज्यपाल ने लोकायुक्त को इसकी जांच करने को कहा था। अब लोकायुक्त ने गुरुवार से अनिल परब के आरटीओ ट्रांसफर घोटाले की जांच शुरु की है।   

 

Created On :   31 Aug 2021 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story