पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को अपराधी घोषित करने आवेदन पर सुनवाई

Hearing on application for declaring former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh as a criminal
पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को अपराधी घोषित करने आवेदन पर सुनवाई
अदालत पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को अपराधी घोषित करने आवेदन पर सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा है कि वह मुंबई पुलिस की ओर से दायर किए गए उस आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेंगी जिसमें पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को अपराधी घोषित (प्रोक्लेम्ड अफेंडर) घोषित करने की मांग की गई है। सिंह के खिलाफ अब तक कोर्ट की ओर से तीन गैरजमानती वारंट जारी हो चुके है लेकिन वे एक बार भी हाजिर नहीं हुए है। इसके मद्देनजर पुलिस ने सिंह को अपराधी घोषित करने की मांग को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया है। 

वसूली मामले में वाझे को न्यायिक हिरासत

मुंबई की स्थानिय अदालत ने वसूली से जुड़े मामले में आरोपी बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक नवंबर 2021 को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने वाझे को अपनी हिरासत में लिया था। वाझे की पुलिस हिरासत सोमवार को खत्म हो रही थी। इसलिए उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान मजिस्ट्रेट ने मामले से जुड़े दोनों पक्षों को सुनने के बाद वाझे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वाझे व अन्य के  खिलाफ इस मामले  को लेकर गोरेगांव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज  है। बिल्डर बिमल अग्रवाल ने इस प्रकरण को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज  कराई है। शिकायत में अग्रवाल ने आरोपियों पर 11 लाख रुपए की वसूली का आरोप लगाया है।  वाझे के अलावा इस मामले में पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमवीर सिंह सहित अन्य को भी आरोपी बनाया गया है।

 

Created On :   15 Nov 2021 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story