- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 30 मई को होगी अविनाश भोसले के...
30 मई को होगी अविनाश भोसले के हिरासत आवेदन पर सुनवाई, सीबीआई ने मांगी 10 दिनों की हिरासत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने डीएचएफएल-यस बैंक के कथित कर्ज घोटाले के मामले में गिरफ्तार पुणे के बिल्डर अविनाश भोसले की हिरासत आवेदन पर 30 मई को सुनवाई रखी है। सीबीआई ने भोसले को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को भोसले को कोर्ट में पेश किया गया। न्यायाधीश के सामने भोसले के हिरासत आवेदन पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं पूरी हो सकी। इसलिए कोर्ट ने भोसले को 30 मई तक सीबीआई को अपनी हिरासत में रखने की बजाय अपने गेस्ट हाउस में रखने को कहा है।
सीबीआई ने मांगी दस दिन की हिरासत
इससे पहले सीबीआई ने भोसले की दस दिनों के हिरासत की मांग की। जिसका भोसले के वकील ने विरोध किया। पिछले माह सीबीआई ने इस मामले को लेकर भोसले के घर में छापेमारी की थी और उनसे पूछताछ भी की थी। अविनाश भोसले इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रमोटर भोसले सहित अन्य के खिलाफ सीबीआई ने साल 2018 में एफआईआर दर्ज की थी। भोसले राज्यमंत्री विश्वजीत कदम के ससुर हैं।
Created On :   27 May 2022 7:33 PM IST