- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत के...
आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत के जमानत आवेदन पर 27 सितंबर को सुनवाई
By - Bhaskar Hindi |21 Sept 2022 3:24 PM IST
पत्रा चाल घोटाला मामला आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत के जमानत आवेदन पर 27 सितंबर को सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनीलांडरिंग मामले में आरोपी शिवसेना संजय राऊत के जमानत आवेदन पर 27 सितंबर को सुनवाई रखी है। आरोपी राऊत को इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में एक अगस्त 2022 को गिरफ्तार किया था। राऊत को फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है। पिछले सप्ताह ईडी ने इस मामले में राऊत के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था। आरोपपत्र में राऊत को इस मामले का मुख्यसूत्रधार बताया गया है। इससे पहले राऊत ने कोर्ट में जमानत आवेदन दायर किया था और खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया था । कोर्ट में इसी मामले में आरोपी प्रवीण राऊत के जमानत आवेदन पर भी सुनवाई चल है।
Created On :   21 Sept 2022 8:53 PM IST
Next Story