- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर...
अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर शुक्रवार को सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। देशमुख ने दिवाली की छुट्टी के दौरान हाईकोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। पिछले दिनों सीबीआई की विशेष अदालत ने 73 वर्षीय देशमुख के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। विशेष अदालत के इस आदेश को देशमुख ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है। देशमुख से जुड़े भ्रष्टाचार मामले की जांच सीबीआई ने की है। देशमुख पर अपने पद व अधिकारों के दुरुपयोग करने का आरोप है। गौरतलब है कि देशमुख मनी लांडरिंग से जुड़े मामले में भी आरोपी हैं पर उन्हें इस मामले में जमानत मिल चुकी है।
Created On :   10 Nov 2022 9:11 PM IST