ग्रीष्मकालीन अवकाश में अर्जेंट रिट व सिविल प्रकरणों की भी होगी सुनवाई

Hearing on civil writ and civil cases will also be held during summer vacation.
ग्रीष्मकालीन अवकाश में अर्जेंट रिट व सिविल प्रकरणों की भी होगी सुनवाई
ग्रीष्मकालीन अवकाश में अर्जेंट रिट व सिविल प्रकरणों की भी होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अर्जेंट रिट और सिविल प्रकरणों की भी सुनवाई हो सकेगी। इस संबंध में हाईकोर्ट की ओर से संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने 6 मई को आदेश जारी किया था कि 10 मई से 4 जून तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान केवल जमानत याचिकाओं की ही सुनवाई होगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हाईकोर्ट में केवल जमानत याचिकाओं की सुनवाई के खिलाफ अधिवक्ता अशोक अग्रवाल ने याचिका दायर की है। याचिका में कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश को समाप्त करने की माँग की गई है।

Created On :   12 May 2021 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story