देशमुख के जमानत आवेदन पर सुनवाई, विशेष अदालत के फैसले को चुनौती

Hearing on Deshmukhs bail application, challenging the decision of the special court
देशमुख के जमानत आवेदन पर सुनवाई, विशेष अदालत के फैसले को चुनौती
हाईकोर्ट देशमुख के जमानत आवेदन पर सुनवाई, विशेष अदालत के फैसले को चुनौती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर गुरुवार को बांबे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सीबीआई की विशेष अदालत ने 22 अक्टूबर को देशमुख के जमानत आवेदन को खारिज कर दिया था। विशेष अदालत के फैसले को देशमुख ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।  73 वर्षीय देशमुख ने अपनी बढती उम्र व सेहत का हवाला देकर जमानत आवेदन पर शीघ्रता से सुनवाई का आग्रह किया है। इसके साथ ही विशेष अदालत के आदेश को खामीपूर्ण बताया  है।  हालांकि सीबीआई ने हलफनामा दायर कर देशमुख की जमानत का विरोध किया है। पिछली सुनवाई के दौरन न्यायमूर्ति भारती डागरे ने देशमुख के जमानत आवेदन पर सुनवाई करने से मना कर दिया था। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ईडी ने देशमुख को इस मामले में पिछले साल गिरफ्तार किया था। तब से देमुख मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है। ईडी मामले में देशमुख को जमानत मिल चुकी है। 
 

Created On :   23 Nov 2022 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story