संजय राऊत की जमानत के खिलाफ ईडी के आवेदन पर 12 दिसंबर को सुनवाई

Hearing on EDs application against Sanjay Rauts bail on December 12
संजय राऊत की जमानत के खिलाफ ईडी के आवेदन पर 12 दिसंबर को सुनवाई
हाईकोर्ट संजय राऊत की जमानत के खिलाफ ईडी के आवेदन पर 12 दिसंबर को सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने कहा है कि वह पत्रा चाल से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में आरोपी शिवेसेना सांसद संजय राऊत के जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से दायर आवेदन पर 12 दिसंबर 2022 को सुनवाई करेंगी। सोमवार को ईडी की ओर से पैरवी कर रहे एडिशनल सालिसिटर जनरल अनिल सिंह ने ईडी के आवेदन का न्यायमूर्ति अनूजा प्रभुदेसाई के सामने उल्लेख किया। इसके बाद न्यायमूर्ति ने कहा कि हम 12 दिसंबर को ईडी के आवेदन पर सुनवाई करेंगे।  इससे पहले न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक ने राऊत की जमानत के खिलाफ ईडी के आवेदन पर सुनवाई से मना कर दिया था। लिहाजा एडिशनल सालिसिटर जनरल सिंह ने न्यायमूर्ति प्रभुदेसाई के सामने ईडी के आवेदन का उल्लेख किया।  हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान इस मामले में सुनवाई के बाद  आरोपी संजय राऊत व प्रवीण राऊत को ईडी के आवेदन पर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया था। 9 नवंबर को विशेष अदालत ने संजय राऊत व प्रवीण राऊत को जमानत प्रदान की थी। जिसे ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। 

 

Created On :   28 Nov 2022 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story