- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होगी...
सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होगी मराठा आरक्षण पर सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर होने वाली सुनवाई के मद्देनजर शनिवार को मंत्रिमंडल की उपसमिति ने बैठक कर तैयारी का जायजा लिया । बैठक के दौरान मुख्य रुप से इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में महाराष्ट्र सरकार का पक्ष मजबूती से रखा जाए। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को न्यायमूर्ति नागेश्वर राव की खंडपीठ के सामने मेडिकल के स्नातकोत्तर कोर्स में प्रवेश से जुड़ी याचिका पर सुनवाई रखी गई है। इस दौरान मराठा आरक्षण से जुड़ी मूल याचिका पर सुनवाई हो सकती हैं। इसके मद्देनजर शनिवार को मराठा आरक्षण को लेकर होनेवाली सुनवाई की तैयारियों का मूल्यांकन किया गया और इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।
तैयारियो के लिए हुई मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक
बैठक में मराठा आरक्षण की उपसमिति के अध्यक्ष व राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री अशोक चव्हाण, उपसमिति के सदस्य मंत्री एकनाथ शिंदे, बाला साहब थोरात, दिलीप वलसे पाटिल के अलावा विधि विशेषज्ञ व वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल, रोहतगी, परमजीत पटवालिया, अनिल साखरे, विजय थोरात, विधि व न्याय विभाग के सचिव राजेंद्र भगवत तथा सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव शिवाजी जोधले सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा मराठा समुदाय को दिए गए आरक्षण को कायम रखा था। जिसके खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई हैं।
Created On :   4 July 2020 4:49 PM IST