- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोर्ट में राऊत के जमानत आवेदन पर...
कोर्ट में राऊत के जमानत आवेदन पर सुनवाई दस अक्टूबर तक टली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने पत्रा चाल घोटाले से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राऊत के जमानत आवेदन पर सुनवाई 10 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी है। इसी के साथ ही राऊत का दशहरा अब जेल में ही बीतेगा। क्योंकि पांच अक्टूबर को दशहरा है। शिवसेना नेता राऊत को इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने पिछले माह गिरफ्तार किया था। राऊत को फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा गया है।
इससे पहले न्यायाधीश के सामने आरोपी राऊत की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक मुंदरगी ने कहा कि ईडी के पास आरोपी(राऊत) के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। एक दूसरे के साथ पैसे का लेन-देने करना कोई गुन्हा नहीं हो सकता है। ईडी ने इस मामले में आरोपी की भूमिका को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं पेश किया है। आरोपी के चलते पत्रा चाल पुनर्विकास का कार्य गुरु आशिष कंस्ट्रक्सन कंपनी को मिला इसको लेकर भी कोई सबूत नहीं पेश किया गया है। इस मामले से जुड़ी गवाह स्वपना पाटकर ने कई बार अपने बयानों को बदला है।
इसके अलावा मामले में आरोपी प्रवीण राऊत व पाटकर परिवार कई बार आरोपी संजय राऊत के साथ पर्यटन के लिए घूमने गए है। स्वपना पाटकर आरोपी की दोस्त थी। इस मामले में ईडी ने प्रवीण राऊत व संजय राऊत का जो व्यवहार दिखाया है। वह साल 2014 का है। इस तरह राऊत के वकील ने न्यायाधीश के सामने अपनी दलीले रखी। अगली सुनवाई के दौरान ईडी के वकील अपना पक्ष रखेंगे। कोर्ट ने अब राऊत के जमानत आवेदन पर सुनवाई दस अक्टूबर को रखी है।
Created On :   27 Sept 2022 9:11 PM IST