- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हैक्सी साइकिल प्रोजेक्ट बंद करने के...
हैक्सी साइकिल प्रोजेक्ट बंद करने के मामले पर नियमित बैंच में होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जबलपुर में दो साल में ही हैक्सी साइकिल प्रोजेक्ट बंद किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका की सुनवाई नियमित बैंच में होगी। सोमवार को यह मामला जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की अवकाशकालीन डिवीजन बैंच में सुनवाई के लिए लगा। अवकाशकालीन बैंच ने मामले की सुनवाई 18 जनवरी को नियमित बैंच में किए जाने का निर्देश दिया है।
यह याचिका नयागाँव निवासी रजत भार्गव की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि जबलपुर शहर में ट्रैफिक की समस्या के निराकरण के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अक्टूबर 2018 में हैक्सी साइकिल प्रोजेक्ट शुरू किया था। पीपीपी मॉडल पर शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 45 साइकिल स्टेशन व कियोस्क बनाए गए थे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम की लापरवाही से कई साइकिलें चोरी हो गईं और कियोस्क में अवैध कब्जे हो गए। इसके साथ ही कटंगा तिराहे से लेकर ग्वारीघाट तक 4 किलोमीटर साइकिल ट्रैक बनाया गया है। साइकिल ट्रैक पर जगह-जगह चाय और पान के टपरे लग गए हैं। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आदित्य संघी ने याचिका में अनुरोध किया है कि हैक्सी साइकिल प्रोजेक्ट को तत्काल शुरू किया जाए और साइकिल ट्रैक से अतिक्रमण हटाया जाए। सोमवार को अवकाशकालीन बैंच ने मामले की सुनवाई नियमित बैंच में करने का निर्देश दिया है।
Created On :   29 Dec 2020 3:50 PM IST