झोलाछाप डॉक्टरों के मामले में सुनवाई टली

Hearing postponed in the case of quack doctors
झोलाछाप डॉक्टरों के मामले में सुनवाई टली
झोलाछाप डॉक्टरों के मामले में सुनवाई टली

डिजिटल डेस्क जबलपुर । झोलाछाप डॉक्टरों से संबंधित मामले में हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट के समक्ष कथित डॉक्टर की ओर से अपनी मेडिकल डिग्री संबंधी दस्तावेज पेश किये गये। चीफ जस्टिस एके मित्तल तथा जस्टिस वीके शुक्ला की युगलपीठ को बताया गया कि जिस संस्था से उन्हें मेडिकल डिग्री प्राप्त हुई है, उसका प्रकरण पटना न्यायालय में लंबित है। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त किये जाने की जानकारी देते हुए राहत चाही गई। अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए सुनवाई 15 सितंबर तक के लिये बढ़ा दी। उल्लेखनीय है कि मामला ऋषिकेश सराफ की ओर से दायर किया गया, जिसमें झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर उपचार किये जाने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद कुछ डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसी दौरान एक चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र सिंह वर्मा को अग्रिम जमानत का लाभ मिला। न्यायालय ने सभी जमानत संबंधी मामले तलब करते हुए अनावेदक डॉ. वर्मा को मेडिकल डिग्री संबंधी दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिये थे। याचिकाकर्ता की ओर से मामले में अधिवक्ता पारितोष गुप्ता ने पैरवी की। 

Created On :   8 Sept 2020 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story