प्रदेश की अदालतों में फिजिकल के साथ ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल हो सुनवाई

Hearing should be more and more virtual with physical in state courts
प्रदेश की अदालतों में फिजिकल के साथ ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल हो सुनवाई
प्रदेश की अदालतों में फिजिकल के साथ ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल हो सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन ने मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको देखते हुए हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर खंडपीठ, प्रदेश की जिला और तहसील अदालतों में फिजिकल के साथ ही ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल सुनवाई की जाए। इस व्यवस्था से कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकेगी। स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन डॉ. विजय कुमार चौधरी की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कोरोना के संक्रमण से अधिवक्ताओं को बचाने के लिए फिजिकल के साथ ज्यादा से ज्यादा वर्चुअल सुनवाई की जानी चाहिए। अधिवक्ता आधुनिक एप के जरिए वर्चुअल सुनवाई में आसानी से भाग ले सकते है। कौंसिल के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता ने बताया कि चेयरमैन ने प्रदेश भर के अधिवक्ताओं को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने की भी माँग की है। 
 

Created On :   1 April 2021 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story