शराब दुकान में मिली भारी गंदगी, 20 हजार से 1 लाख तक का होगा जुर्माना

Heavy liquor found in liquor shop, fine will be from 20 thousand to 1 lakh
शराब दुकान में मिली भारी गंदगी, 20 हजार से 1 लाख तक का होगा जुर्माना
शराब दुकान में मिली भारी गंदगी, 20 हजार से 1 लाख तक का होगा जुर्माना

गढ़ा की शराब दुकान पर हुई कार्रवाई, अहाते पर लगा 2 हजार का जुर्माना
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
गढ़ा धनवंतरी नगर शराब दुकान के आगे और पीछे इतनी गंदगी थी कि निगम के अधिकारियों का सिर भी चकरा गया। इस प्रकार खिलवाड़ करने के आरोप में दुकान संचालक का चालान बनाया गया और जुर्माने की राशि तय न करते हुए 20 हजार से 1 लाख रुपए तक की सिफारिश न्यायालय से की जाएगी। इसके साथ ही पास के एक अहाते पर भी 2 हजार रुपयों का जुर्माना ठोका गया। संभाग क्रमांक 1 गढ़ा के वार्डों का निरीक्षण करने  अपर आयुक्त वित्त महेश कोरी एवं टीम  सुबह पहँुची थी। इनके द्वारा  धनवंतरी नगर  शराब दुकान के संचालक के विरुद्ध चलानी करवाई की गई, जिसमें दो चालान कर कोर्ट प्रकरण बनाए गए। कार्रवाई के संबंध में अपर आयुक्त वित्त श्री  कोरी ने बताया कि शराब दुकान के आगे-पीछे हर तरफ गंदगी का अंबार मिला। श्री कोरी ने बताया कि दुकान के बाहर पाउच, पन्नी, बॉटल के साथ साथ अन्य कचरा यहाँ-वहाँ बिखरा पड़ा था, जिसके कारण दुकान का चालान कटवाया गया। उन्होंने बताया कि ये चालान अब सीधे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, जहाँ 20 हजार से एक लाख तक का जुर्माना लगाने की विनती जनहित में कोर्ट से की जाएगी। शराब दुकान के अलावा समीप ही आहाता चल रहा था, उसके विरुद्ध भी 2 हजार रुपए का चालान काटा गया।

Created On :   18 Dec 2020 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story