8 जुलाई तक महाराष्ट्र में भारी बरसात की संभावना, एनडीआरएफ की 15 टुकडियां तैनात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में अगले दो दिन यानी 8 जुलाई तक मूसलाधार बरसात हो सकती है। इसके मद्देनजर राज्य के विभिन्न इलाकों में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल और राज्य आपदा प्रबंधन दल की 15 टुकड़ियां तैनात कर दी गईं हैं। इसके अलावा अगले 4-5 दिनों में राज्य में मानसून सबसे ज्यादा सक्रिय हो सकता है और कोकण व मध्य महाराष्ट्र के साथ विदर्भ मराठवाडा के कुछ इलाकों में जोरदार बरसात हो सकती है। वहीं मुंबई में बुधवार को भी रुक रुककर तेज बरसात का सिलसिला जारी रहा। मुंबई के उपनगर सांताक्रूज में 24 घंटे में 193.6 जबकि कोलाबा में 84 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। लगातार बरसात के चलते अंधेरी सबवे, तिलक नगर टर्मिनस, टेंबी ब्रिज परिसर के साथ कुर्ला, दादर के निचले इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या हुई। लोकल ट्रेनें भी कुछ देरी से ही सही लेकिन चलती रहीं। चूनाभट्टी इलाके में चट्टान खिसककर घर पर गिरने के चलते नाबालिग समेत तीन लोग जख्मी हो गए। तीन घर हादसे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। मुंबई में लगातार बरसात के चलते एनडीआरएफ की दो और टीमें तैनात कर दी गईं हैं। अब महानगर में एनडीआरएफ की पांच टीमें तैनात कर दी गईं हैं। मुंबई के साथ आसपास के पालघर, रायगढ़, ठाणे जिलों में भी तेज बरसात का सिलसिला जारी रहा जिसके कई निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई।
सड़क के गढ्ढे के चलते दुपहिया सवार की मौत
ठाणे में सड़क के गढ्ढे में गिरने के चलते एक दुपहिया सवार की मौत के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अधिकारियों को फटकार लगाई। ठाणे में भी 24 घंटे में करीब 94 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। यहां भी एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं। रायगढ के पोलादपुर, महाड और माणगाव में 578 परिवारों के 1716 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। रायगढ जिले में भी एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं।
मौसम विभाग ने घोषित किया रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र के तट के पास और पश्चिमी मध्य प्रदेश के ऊपर हवा का कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने दक्षिण कोंकण, गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र के लिए छह से आठ जुलाई के बीच ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया है। विभाग ने कहा कि इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है और छिटपुट स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने उत्तर कोंकण के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। विभाग ने उत्तर मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी विदर्भ और पश्चिमी विदर्भ में बुधवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ और बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया। मराठवाड़ा क्षेत्र में बुधवार और अगले दो दिन के लिए भारी बारिश का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया था। निजी मौसम पूर्वानुमान कंपनी स्काईमेट ने कहा है कि सक्रिय मॉनसून की स्थिति अगले 10 दिनों तक बनी रहेगी और महाराष्ट्र तथा गुजरात में गुरुवार और शुक्रवार को बेहद भारी बारिश हो सकती है।
Created On :   6 July 2022 8:57 PM IST