गढ़ा क्रॉसिंग से दीनदयाल चौक तक नो-एंट्री में भी भारी वाहनों की धमाचौकड़ी, ट्रैफिक पुलिस बेखबर

Heavy vehicles blast in no-entry from Garha crossing to Deendayal Chowk, traffic police oblivious
गढ़ा क्रॉसिंग से दीनदयाल चौक तक नो-एंट्री में भी भारी वाहनों की धमाचौकड़ी, ट्रैफिक पुलिस बेखबर
गढ़ा क्रॉसिंग से दीनदयाल चौक तक नो-एंट्री में भी भारी वाहनों की धमाचौकड़ी, ट्रैफिक पुलिस बेखबर

ट्रैफिक पुलिस की गैरमौजूदगी से ट्रक चालकों के हौसले बुलंद, किसी दिन घटेगी बड़ी दुर्घटना
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
दो दिन पहले ही ट्रैफिक एएसपी संजय कुमार अग्रवाल ने नो एंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर ट्रांसपोर्टरों को फटकार लगाई थी और ऐसा होने पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन उस आदेश का कोई असर ट्रांसपोर्टरों पर नहीं पड़ा। गढ़ा क्रॉसिंग से दीनदयाल चौक तक नो एंट्री के दौरान भारी वाहनों की जमकर धमाचौकड़ी मच रही है और ट्रैफिक पुलिस बेफिक्र है। क्षमता से कई टन अधिक माल लादे ये ट्रक यातायात को बाधित करते हुए सड़कों पर चलते हैं। दिन भर में दर्जनों ट्रक एमआर 4 होते हुए गुजरते हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई तो दूर की बात है ट्रक चालकों को रोककर पूछताछ तक नहीं करती। ट्रक चालकों की मानें तो चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती न होने का वे भरपूर फायदा उठा लेते हैं और अपने गंतव्य क्षेत्रों तक पहुँच जाते हैं। वर्तमान में अंडर ब्रिज बंद होने से गढ़ा मार्ग पर वैसे ही ट्रैफिक का लोड बढ़ गया है, ऐसे में ट्रक दौडऩे से किसी दिन बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। तीन थानों के कारण कार्रवाई ढीली 8 जब से ट्रैफिक के तीन थाने गढ़ा, मालवीय चौक और घमापुर बने हैं। तबसे सभी थानों के क्षेत्र अलग-अलग बँट गए हैं। कोई अधिकारी किसी दूसरे के क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करता है। सूत्र बताते हैं कि खासकर गढ़ा क्षेत्र में चलने वाले ट्रक रसूखदारों के हैं और यहाँ ट्रैफिक पुलिस डर के कारण उस दौरान चौराहों-तिराहों पर मौजूद नहीं रहती जब ट्रक निकल रहे होते हैं। इससे वे खुद  बच जाते हैं और ट्रक चालकों का काम आसान कर देते हैं।


 

Created On :   4 Dec 2020 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story