पत्नी की सिर पर हथौड़ा मारकर की जघन्य  हत्या 

पति करता था चरित्र पर संदेह पत्नी की सिर पर हथौड़ा मारकर की जघन्य  हत्या 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । यहां थाना अधारताल अंतर्गत कंचनपुर साईं मंदिर के पास रहने वाली 46 वर्षीय महिला की उसी के पति ने सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी । आरोपी फरार बताया जाता है । वारदात को चरित्र संदेह से जोड़ा जा रहा है । अधारताल पुलिस ने इस संबंध मेंं बताया कि अभी एक सप्ताह पूर्व ही यह दंपत्ति यहां किराए के मकान में रहने आया था । पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। समीक्षा टाउन में रहने वाला राजेश शर्मा काफी दिनों से अपनी पत्नी निशा शर्मा पर शक करता था और इसी के चलते उसने मकान बदला था । वहअन्य परिजनों के साथ  थे साईं मंदिर कंचनपुर सनसिटी में किराए से रहता है। ।  दोनों पति पत्नी के बीच अक्सर  विवाद होता रहता था। पिछली रात भी दंपती के बीच काफी झगड़ा हुआ। निशा शर्मा की चीख सुनकर मकान मालिक और पड़ोसी पहुंचे तो सन्न रह गए निशा का रक्तरंजित हालत में बिस्तर पर पड़ी थी जबकि उसका पति घर छोड़कर भाग चुका था ।
 

Created On :   6 Sept 2021 6:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story