- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, खजुराहो और...
पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, खजुराहो और नौरादेही के बीच पर्यटकों के लिए शुरू होगी हैलीकॉप्टर सेवा

टूरिज्म इंवेस्टर्स मीट में वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा
डिजिटल डस्क जबलपुर । वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि जबलपुर को टूरिज्म हब बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जबलपुर, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, खजुराहो और नौरादेही के बीच हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना है। हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए निजी कंपनी की तलाश की जा रही है। वित्त मंत्री ने मंगलवार को यह बात होटल कल्चुरी में आयोजित टूरिज्म इंवेस्टर्स मीट में कही। इस मौके पर इंवेस्टर्स, होटेलियर्स, रियल एस्टेट, प्लेयर्स, वॉटर टूरिज्म और स्थानीय उद्योगपति मौजूद थे। एमपी टूरिज्म बोर्ड और भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित इंवेस्टर्स मीट में वित्त मंत्री ने कहा कि जबलपुर से 60 किलोमीटर दूर नौरादेही नेशनल पार्क में निवेश की अपार संभावनाएँ हैं। एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए डुमना विमानतल को राज्य सरकार ने 14 एकड़ जमीन दी है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी पर भटौली से लेकर तिलवारा रिवर फ्रंट का काम किया जा रहा है। बरगी बाँध के सामने वृंदावन गार्डन की तर्ज पर गार्डन बनाने की योजना तैयार की गई है।
जबलपुर में फिल्मसिटी बनाने का प्रयास
कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि जबलपुर में फिल्म सिटी बनाने की पूरी संभावनाएँ हैं। उनकी बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर राजामौली के निज सचिव से बातचीत हुई है। इस संबंध में जबलपुर टूरिज्म काउंसिल की बैठक में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि मदन महल में रोपवे और एडवेंचर स्पोट्र््स की सुविधा विकसित की जा रही है। नर्मदा महोत्सव को भी राज्य सरकार के कैलेण्डर में शामिल कर लिया गया है। निगमायुक्त आशीष कुमार ने कहा कि संग्राम सागर को विकसित किया जा रहा है। डुमना नेचर पार्क के बाहर कैफेटेरिया बनाने की योजना तैयार की गई है।
भेड़ाघाट में कांक्रीट का विकास मंजूर नहीं 7 वित्त मंत्री ने कहा कि भेड़ाघाट में कांक्रीट का विकास मंजूर नहीं है। भेड़ाघाट में नेचुरल डेवलपमेंट किया जाना चाहिए। गोकलपुर तालाब में वॉटर स्पोट्र््स की संभावनाएँ तलाशी जा रही हैं।
टूरिज्म के लिए खोला जा रहा बफर जोन
एमपी टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्टर एके राजोरिया ने कहा कि मप्र में टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश की काफी संभावनाएँ हैं। नेशनल पार्कों के बफर जोन को टूरिज्म के लिए खोला जा रहा है। बफर जोन में इंवेस्टर्स निवेश कर सकते हैं। टूरिज्म के लिए हैरीटेज बिल्डिंग्स को लीज पर दिया जा रहा है। टूरिज्म डिपार्टमेंट की प्रॉपर्टी को भी आउटसोर्स किया जा रहा है। वाइल्ड लाइफ एरिया में छोटे रिसोर्ट बनाने वालों को सब्सिडी देने की योजना तैयार की गई है। फिल्म टूरिज्म, वॉटर स्पोट्र््स और रोपवे बनाने वालों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सीआईआई के महाकोशल जोनल काउंसिल के चेयरमैन अरविंद गुगालिया ने कहा कि टूरिज्म मीट का उद्देश्य टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना है।
Created On :   29 Jan 2020 2:04 PM IST