कठौंदा नाले के पास मिला नरकंकाल, सनसनी

जाँच में जुटी पुलिस, हत्या की संभावना कठौंदा नाले के पास मिला नरकंकाल, सनसनी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कठौंदा के कचरा नाले के किनारे एक नरकंकाल मिला। शनिवार की सुबह क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुँची। शव पूरी तरह डीकंपोज हो चुका था, उसके िसर का हिस्सा गायब था। समीप के पेड़ में एक गमछा भी लटका मिला, लिहाजा पुलिस का अनुमान है कि उसने आत्महत्या की होगी। जिसके बाद जानवरों ने शव को खा लिया होगा। लेकिन हत्या या दूसरी संभावनाओं के चलते पुलिस ने कंकाल को पीएम के लिए भिजवाकर जाँच शुरू कर दी है। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे के अनुसार शव 4 से 5 महीने पुराना लग रहा है। जिसके संबंध में आसपास के लोगों से जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं।

 

Created On :   18 Dec 2021 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story