- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हांगकांग से आया माफिया गुरु साटम का...
हांगकांग से आया माफिया गुरु साटम का गुर्गा गिरफ्तार, पकड़ाया गया ATM ठग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हवाला रैकेट के जरिए माफिया सरगना गुरू साटम तक वसूली के पैसे पहुंचाने वाले गुर्गे को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। हांगकांग में रह रहे आरोपी को उस वक्त पकड़ा गया, जब वह हांगकांग से किसी और नाम से जारी पासपोर्ट के सहारे केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर पहुंचा था। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी के सहारे विदेश में माफिया सरगनाओं तक हवाला की रकम पहुंचाने के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। गिरफ्तार आरोपी का नाम कृष्णकुमार बालकृष्ण नायर उर्फ केविन उर्फ कन्नी (46) है।
मुंबई के व्यापारियों से वसूले गए रुपए हवाला के जरिए नायर तक हांगकांग में पहुंचते थे, जहां से वह उसे माफिया सरगना तक पहुंचाता था। साटम और उसके साथियों के खिलाफ मुंबई के एक व्यापारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी। व्यापारी ने शिकायत की थी कि साटम ने धमकाकर उससे 60 लाख रुपए से ज्यादा वसूले, लेकिन मांग जारी रही तो वह पुलिस के पास जाने को मजबूर हुआ। इस मामले में पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया था उसने वसूली के पैसे नायर तक पहुंचाने की बात बताई थी। इसके बाद पिछले छह महीनों से मुंबई पुलिस की हफ्ता वसूली विरोधी प्रकोष्ठ नायर की तलाश कर रही थी। उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ था। इसी बीच वह केरल पहुंचा तो सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी पहचान कर ली और उसे दबोच लिया गया।
एटीएम ठग को पकड़ने 17 दिनों तक निगरानी करती रही महिला
दूसरे मामले में एटीएम में ठगी की शिकार हुई एक महिला लगातार 17 दिनों तक वहां निगरानी करती रही और आखिरकार वह आरोपी को पकड़ने में सफल रही। आरोपी ने एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी हासिल करने के बाद 10 हजार रुपए निकाल लिए थे। पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी इस तरह लोगों से ठगी करता रहता है और उसके खिलाफ पहले से सात मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम भूपेंद्र मिश्रा (36) है। रेहाना शेख नाम की एक महिला मिश्रा के हाथों ठगी का शिकार हुई थी।
दरअसल रेहाना 18 दिसंबर 2018 को पाली हिल इलाके में स्थित अपने ऑफिस में जा रही थी। इसी दौरान रेहाना बांद्रा स्टेशन के बाहर स्थित एटीएम में पैसे निकालने पहुंची। तकनीकी परेशानी के चलते पैसे नहीं निकले। इसी दौरान वहां खड़े मिश्रा ने मदद के नाम पर उसके एटीएम कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर ली और पासवर्ड भी देख लिया। रेहाना जैसे ही आफिस पहुंची उसके मोबाइल पर संदेश आया कि उसके खाते से 10 हजार रुपए निकल गए हैं। उसे माजरा समझ में आ गया कि मिश्रा ने उसके साथ ठगी की है। वह वापस एटीएम पहुंची, लेकिन आरोपी वहां से जा चुका था। इसके बाद रेहाना ने रोजाना उस एटीएम पर नजर रखनी शुरू कर दी। 17 दिनों बाद उसकी मेहनत सफल हुई जब आरोपी फिर उसी एटीएम के पास नजर आया। इसके बाद रेहाना ने उसे दबोच लिया और पुलिस को फोन कर मदद मांगी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि आरोपी पहले भी ठगी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
Created On :   10 Jan 2019 10:13 PM IST