- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निगम की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन...
निगम की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । लोग निगम की समस्याओं से परेशान रहते हैं लेकिन उन्हें यह तक नहीं पता होता कि शिकायत करें तो कहाँ करें। इसके लिए अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा और सफाई, नाली, सड़क, पानी, लाइट, मृत पशु, आवारा जानवर सहित अन्य शिकायतों के लिए हेल्पलाइन सेल का गठन किया गया है। इसकी जिम्मेदारी सहायक आयुक्त को सौंपी गई है जो प्रतिदिन आने वाली शिकायतों का रिकॉर्ड तैयार करेंगी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करेंगी।
निगमायुक्त संदीप जीआर ने बताया कि उनकी प्राथमिकता है कि शहर के नागरिकों को साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ समय पर मिलें, इसके लिए प्रतिदिन व्यवस्थाओं में सुधार भी लाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को निगमायुक्त ने नागरिक सुविधाओं के लिए एक सेल का गठन कर उसकी मॉनीटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त मीना पटेल को नियुक्त किया है। सेल का संचालन दमोहनाका स्थित एकीकृत कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से किया जाएगा। हेल्पलाइन नम्बर 0761-2637500 जारी किया गया है।
Created On :   17 Aug 2021 4:03 PM IST