हल्दी अनुसंसाधन केंद्र के अध्यक्ष बने सांसद हेमंत पाटील  

Hemant Patil became the President of Turmeric Research Center
हल्दी अनुसंसाधन केंद्र के अध्यक्ष बने सांसद हेमंत पाटील  
हिंगोली हल्दी अनुसंसाधन केंद्र के अध्यक्ष बने सांसद हेमंत पाटील  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंगोली के माननीय बालासाहब ठाकरे हरिद्रा (हल्दी) अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष सांसद हेमंत पाटील होंगे। बुधवार को राज्य सरकार के कृषि विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। पाटील शिवसेना के शिंदे गुट के हिंगोली निर्वाचन क्षेत्र के  सांसद हैं। सरकार ने हलदी अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष पद पर पाटील की नियुक्ति की है। इसके पहले शिंदे सरकार ने हिंगोली में हल्दी अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने करने को मंजूरी दी थी। 

 

Created On :   21 Sept 2022 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story