- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- नाबालिग दूल्हा के लिए बालिग दुल्हन...
नाबालिग दूल्हा के लिए बालिग दुल्हन ने हाथों में रचाई थी मेंहदी - अधिकारियोंं ने रुकवाई शादी
डिजिटल डेस्क कटनी । नाबालिग दूल्हा के लिए बालिग वधू ने हाथों में मेंहदी रचा ली थी। घर में एक दिन बाद बारात आने वाली रही। उसी समय महिला बाल विकास विभाग और पुलिस अधिकारी बगैर बुलाए मेहमान की तरह घर में पहुंचे और शादी रुकवाई। विजयराघवगढ़ क्षेत्र के कारीतलाई में ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारियों ने पहुंचकर वधू पक्ष को समझाईश दिया। पहले तो परिवार के लोग शादी करने पर अडिग रहे। बाद में जब कानून का पाठ पढ़ाया गया
वर निकला नादान
मौके पर परिजनों को वधू और वर का जन्म प्रमाण पत्र दिखाने को कहा। वधू तो18 वर्ष की आयु पार करते हुए 21 वर्ष में पहुंच चुकी थी। लेकिन वर की आयु बालिग होने में करीब दो वर्ष कम रही। 19 वर्षीय वर के साथ बालिग बेटी की शादी न होने पाए इसके लिए महिला बाल विकास के अधिकारी वर पक्ष के परिजनों से फोन में ही संपर्क किए। फोन से ही बाल विवाह के होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। जिसके बाद वर पक्ष भी इस बात पर राजी हो गया कि जब उनका बेटा बालिग हो जाएगा तभी वे अपने घर से धूमधाम से बारात निकालेंगे।
इनका कहना है
कारीतलाई में बाल विवाह की जानकारी ग्रामीण के माध्यम से लगी थी। मौके पर अधिकारी पहुंचे। वधू तो 21 वर्ष की रही, लेकिन वर नाबालिग रहा। बारात उमरिया जिले से सोमवार को आनी वाली रही। वर पक्ष को फोन करते हुए बाल-विवाह रुकवा दिया गया है।
- संतोष अग्रवाल, परियोजना अधिकारी
Created On :   2 March 2020 3:25 PM IST