नर्मदा महाआरती में शामिल हो सकते हैं महामहिम

Her Majesty can join Narmada Mahaarti
नर्मदा महाआरती में शामिल हो सकते हैं महामहिम
नर्मदा महाआरती में शामिल हो सकते हैं महामहिम

सांसद ने राष्ट्रपति से की भेंट, जबलपुर के इतिहास और रानी दुर्गावती के कृतित्व की दी जानकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के  6 मार्च के प्रस्तावित जबलपुर प्रवास को लेकर तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। महामहिम अपने जबलपुर प्रवास के दौरान ग्वारीघाट में होने वाली माँ नर्मदा की महाआरती में भी शामिल हो सकते हैं। लोकसभा के मुख्य सचेतक एवं सांसद राकेश सिंह ने उनसे दिल्ली में भेंट की।  इस दौरान  सांसद ने जबलपुर से जुड़े गौरव के साथ ही रानी दुर्गावती के जीवन चरित्र के विषय में भी जानकारी दी। सांसद ने बताया कि उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के साथ ही ग्वारीघाट में नर्मदा की महाआरती में शामिल होने का आग्रह किया गया,  जिस पर उन्होंने सहमति दी है। 
तैयारियाँ कैसी चल रही हैं देखने पहुँचे कलेक्टर 
 राष्ट्रपति के प्रस्तावित प्रवास को लेकर चल रहीं तैयारियों का निरीक्षण करने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा अधिकारियों के साथ पहुँचे। उन्होंने सर्किट हाउस क्रमांक एक एवं दो, कल्चुरी होटल, मानस भवन, भेड़ाघाट व ग्वारीघाट पहुँचकर वहाँ चल रहीं तैयारियाँ देखीं और आवश्यक सुधार के निर्देश दिये। भेड़ाघाट पहुँचकर कलेक्टर ने लिफ्ट के परीक्षण के साथ घाट पर नावों की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिये, साथ ही धुआँधार जलप्रपात के पॉइंट पर जाकर भी व्यवस्थाओं को बेहतर करने की बात कही।  उन्होंने शाम को ग्वारीघाट पहुँचकर भी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 

Created On :   26 Feb 2021 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story