जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा भंडारा वन क्षेत्र  

Herd of wild elephants reached Bhandara forest area
जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा भंडारा वन क्षेत्र  
गोंदिया जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा भंडारा वन क्षेत्र  

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. गड़चिरोली और गोंदिया में उत्पात मचा मचाने वाले  जंगली हाथियों का झुंड 27 नवंबर को सोमलपुर, शिवनी, झाड़गांव आदि क्षेत्रों से होते हुए शिवनीबांध परिसर से भंडारा जिले के वनक्षेत्र में चला गया है। फिलहाल इनका डेरा उसी क्षेत्र में जमा हुआ है।  अभी गोंदिया जिले में इनका खतरा टला नहीं है। दोनों जिलोें के वनविभाग के अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय के साथ इनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं।
 

Created On :   28 Nov 2022 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story