- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- हाई अलर्ट- बीटीडीएस ने बस स्टैंड...
हाई अलर्ट- बीटीडीएस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में की सरप्राइज चेकिंग

डिजिटल डेस्क सतना। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू में घुसने की कोशिश के दौरान सुरक्षा बलों के द्वारा चार आतंकवादियों को मार गिराए जाने के बाद देश भर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, जिसको देखते हुए पुलिस मुख्यालय भोपाल नेे सभी संवेदनशील धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजार की सघन चेकिंग के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में बीटीडीएस रीवा की 4 सदस्यीय टुकड़ी गुरूवार सुबह विशेष वाहन से सतना पहुंच गई, जिसका नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक शिवानंद पांडेय कर रहे थे, उनके साथ अल्केश सिंह, व्यंकटेश द्विवेदी, महेन्द्र प्रताप सिंह एवं डॉग मास्टर नीरज गर्ग भी थे। इस टीम ने सबसे पहले बस स्टैंड के चप्पे-चप्पे की सर्चिंग करने के साथ ही बसों की सघन जांच की और यात्रियों के सामान को मेटल डिटेक्टर व स्कैनर के जरिए चेक किया। यहां पर हालात सामान्य और सुरक्षित होने पर बीटीडीएस की टुकड़ी तकरीबन साढ़े 11 बजे रेलवे स्टेशन जा पहुंची, जहां आरपीएफ और जीआरपी के साथ मिलकर तीनों प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, डीजल शेड की चेकिंग करने के अलावा यात्रियों के बैग और अन्य सामान की भी जांच की गई।
टीम को मिला शैली का साथ
इस टुकड़ी को विस्फोटक का पता लगाने में माहिर लैब्राडोर प्रजाति के प्रशिक्षित डॉग शैली का बखूबी साथ मिल रहा था, जो बेहद तेजी और सफाई से किसी भी तरह के बम अथवा विस्फोटक सामग्री को खोज निकालती है। शैली अपने मास्टर नीरज के इशारों को भली-भांति समझकर रिएक्ट करती है, जिसका फायदा मुश्किल परिस्थितियों में अक्सर मिलता है। बीटीडीएस के कंधों पर विस्फोटक सामग्री का पता लगाकर उसे आबादी क्षेत्र से दूर ले जाने के बाद सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में इन्हें समय-समय पर टास्क देकर आजमाया भी जाता है। यह ड्रिल उसी प्रशिक्षण का अहम हिस्सा है ताकि जरूरत पडऩे पर बीटीडीएस तेजी से अपने काम को अंजाम दे सकें।
Created On :   20 Nov 2020 5:41 PM IST