प्लास्टिक पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

High Court asks government to respond to plea against plastic ban
प्लास्टिक पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
प्लास्टिक पर प्रतिबंध के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने यह जवाब प्लास्टिक पर पाबंदि लगाने के निर्णय के खिलाफ प्लास्टिक बैग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन व अन्य लोगों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान मांगा। सोमवार को न्यायमूर्ति अभय ओक व न्यायमूर्ति रियाज छागला की खंडपीठ के सामने यह याचिका का उल्लेख किया गया। इस दौरान खंडपीठ को बाताय गया कि सरकार ने अचानक प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही प्रतिबंध लगाने से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया है। इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने सरकार को 11 अप्रैल तक इस मामले में जवाब देने का निर्देश दिया।

दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
याचिका मेें दावा किया गया है कि राज्य सरकार प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर अधिसूचना जारी नहीं कर सकती है। यह विषय केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसके अलावा राज्य सरकार ने प्लास्टिक व थर्माकोल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी करने से पहले लोगों के सुझावो व आपत्तियों को नहीं सुना है। इस संबंध में लोगों के सुझाव भी आमंत्रित नहीं किए गए है। याचिका के मुताबिक सरकार ने पहले कहा था कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध का निर्णय तुरंत लागू नहीं किया जाएगा लेकिन सरकार ने इसे एकाएक लागू कर दिया है।

Created On :   2 April 2018 3:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story