- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हाईकोर्ट बार चुनाव: उत्साह के बीच...
हाईकोर्ट बार चुनाव: उत्साह के बीच 69 प्रतिशत हुआ मतदान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जबलपुर के चुनाव में सोमवार को सुबह 10 से शाम पाँच बजे तक 69 प्रतिशत मतदान हुआ। भारी उत्साह के बीच कुल 2730 मतदाताओं में से 1883 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी के साथ 54 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। अध्यक्ष पद की तात्कालिक मतगणना व शेष पदों की मतगणना को मंगलवार से प्रारंभ किए जाने की व्यवस्था दी गई। सभी मतपेटियों को सीलबंद कर स्ट्रांग रूम में सुरक्षित कर दिया गया। जिनकी निगरानी सीसीटीवी कैमरा करेगा।
मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश उपाध्याय ने बताया कि हाईकोर्ट बार चुनाव के इतिहास में पहली बार लंच के बिना सात घंटे तक अनवरत मतदान की प्रक्रिया जारी रही।
वीडियोग्राफी व वॉइस रिकार्डिंग हुई
हाईकोर्ट बार के सिल्वर जुबली सभागार के चप्पे-चप्पे में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी रही। पोलिंग बूथ पर वीडियोग्राफी व वॉइस रिकार्डिंग जारी रही। फर्जी मतदान पर ठोस अंकुश के लिए मद्देजनर परिचय-पत्र देखकर ही मतदाताओं को प्रवेश दिया गया।
बाहर की गई बैठक व्यवस्था
गर्मी में मतदाता परेशान न हों, इसका ध्यान रखते हुए सिल्वर जुबली सभागार के बाहर टेंट लगाकर कुर्सियों व कूलर-पंखे की सुविधा दी गई। पेयजल भी मुहैया कराया गया।
मंदिर से कमानिया तक रहा उत्सव का माहौल
लोकतंत्र का सबसे बड़ा महोत्सव चुनाव होता है। यह नजारा हाईकोर्ट बार चुनाव में भी देखा गया। प्रत्याशी व उनके समर्थक कोर्ट परिसर में हनुमान मंदिर से कमानिया तक पंक्तिबद्ध होकर मतदाताओं से अपने हक में मतदान का निवेदन करते नजर आए।
Created On :   25 April 2022 10:46 PM IST