- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आरोपी अरमान कोहली को हाईकोर्ट ने दी...
आरोपी अरमान कोहली को हाईकोर्ट ने दी जमानत, एक साल से जेल में थे बंद
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने ड्रग्स मामले में एक साल से जेल में बंद फिल्म अभिनेता अरमान कोहली को जमानत प्रदान की है। कोहली को पिछले साल 1.2 ग्राम कोकिन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब से कोहली न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थे। मंगलवार को न्यायमूर्ति नीतिन सांब्रे ने सुनवाई के बाद कोहली को एक लाख रुपए के मुचलके पर सशर्त जमानत प्रदान की। न्यायमूर्ति ने 50 वर्षीय आरोपी कोहली को जमानत देते हुए कहा कि आरोपी दोबारा इस तरह की गतिविधि में संलिप्त न हो। इसके साथ ही न्यायमूर्ति ने आरोपी कोहली को महीने में एक बार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने हाजिर होने को कहा है। न्यायमूर्ति ने स्पष्ट किया है कि यदि आरोपी जमानत की किसी शर्त का उल्लंघन करता है तो एनसीबी आरोपी की जमानत को रद्द करने की मांग लेकर आवेदन करने के लिए स्वतंत्र होगी।
Created On :   20 Sept 2022 10:00 PM IST