- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अपने दोस्त के जन्मदिन पर 40 गोलियां...
अपने दोस्त के जन्मदिन पर 40 गोलियां चलानेवाले आरोपी को जमानत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। जन्मदिन के जश्न पर 40 गोलिया चलानेवाले व इसका वीडियों बनाकर सोसल मीडिया में डालनेवाले आरोपी को बांबे हाईकोर्ट आकर जमानत लेनी पड़ी है। आरोपी मान सिंह बोंदरे ने पिछले साल अपने एक दोस्त के जन्मदिन के जश्न पर रिवाल्वर से 40 गोलियां चलाई थी। इस मामले में आरोपी 15 जनवरी 2022 से जेल में था और उसने अधिवक्ता अनिकेत निकम के माध्यम से कोर्ट में जमानत के लिए आवेदन दायर किया था। जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी को 25 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान की है।
न्यायमूर्ति सीवी भंडग के सामने आरोपी के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। आरोपी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता निकम ने कहा कि उनके मुवक्किल ने जन्मदिन के उत्सव के चलते गोलिया चलाई थी। मेरे मुवक्किल का इरादा किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। ऐसे में मेरे मुवक्किल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला नहीं बनता है। आरोपी के रिश्तेदार ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। अधिवक्ता निकम ने कहा कि इस मामले में देरी से शिकायत दर्ज कराई गई है। मेरे मुवक्किल को इस मामले में फंसाया गया है।
मामले से जुड़े तथ्यों पर गौर करने के बाद न्यायमूर्ति ने कहा कि आरोपी के कृत्य को न्यायसंगत नहीं माना जा सकता है। चूंकि इस मामले को लेकर आरोपपत्र दायर कर दिया गया है। इसलिए आरोपी को जेल में रखने का मतलब नहीं है। इसलिए आरोपी को जमानत दी जाती है।
Created On :   14 April 2022 7:33 PM IST