याचिकाकर्ता पर लगाया एक लाख रुपए का जुर्माना

High Court imposed a fine of one lakh rupees on the petitioner
याचिकाकर्ता पर लगाया एक लाख रुपए का जुर्माना
हाईकोर्ट याचिकाकर्ता पर लगाया एक लाख रुपए का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने वरली इलाके के एक पुनर्वास प्रोजेक्ट को निशाना बना कर याचिका दायर करनेवाली एक संस्था पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति माधव जामदार की खंडपीठ ने सारथी सेवा संघ की याचिका को खारिज करते हुए उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया। खंडपीठ ने जुर्माने की रकम टाट मेमोरियल अस्पताल में दो सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया है। खंडपीठ ने कहा कि यह याचिका जनहित की बजाय अप्रसांगिक कारणों को लेकर दायर की गई थी। याचिका में मुख्य रुप से मुंबई मनपा पर शाह हाऊस को 0.73 एफएसआई अवैध रुप से देने का आरोप लगाया गया था। 
 

Created On :   28 Sept 2022 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story