केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को हाईकोर्ट का नोटिस - चुनाव याचिका पर मांगा जवाब

High court notice to Union Minister of State Prahlad Patel - sought reply on election petition
केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को हाईकोर्ट का नोटिस - चुनाव याचिका पर मांगा जवाब
केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को हाईकोर्ट का नोटिस - चुनाव याचिका पर मांगा जवाब

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । दमोह लोकसभा सीट से हुए निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर हाईकोर्ट ने केन्द्रीय राज्यमंत्री व भाजपा सांसद प्रहलाद पटैल को नोटिस जारी किए हैं। याचिका में मतदान के बाद करीब एक माह तक सुरक्षित रखीं ईवीएम के 90 प्रतिशत चार्ज होने को मुद्दा बनाया गया है। जस्टिस आरके श्रीवास्तव की एकलपीठ ने शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद श्री पटेल को 3 सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए।
ईव्हीएम मशीन निकाली गयी तो वह 90 प्रतिशत से अधिक चार्ज थी
दमोह लोकसभा सीट से पराजित कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप सिंह की ओर से दायर इस चुनाव याचिका में कहा गया है कि जब मतगणना के लिए ईव्हीएम मशीन निकाली गयी तो वह 90 प्रतिशत से अधिक चार्ज थी। आवेदक के अनुसार प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरण में हुए थे। प्रथम चरण के मतदान तथा मतगणना में एक माह से अधिक का समय था। इतने समय तक मशीन कैसे चार्ज रह सकती है। मामले में शुक्रवार को हुई सुनवाई दौरान याचिकाकर्ता की ओर से अनावेदक के पते में सुधार करने के लिए आवेदन पेश किया गया। अदालत ने आवेदन स्वीकार करते हुए श्री पटेल को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता संजय अग्रवाल तथा अनुज अग्रवाल पैरवी कर रहे हैं।
 

Created On :   2 Nov 2019 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story