कंगना के खिलाफ जावेद अख्तर के आवेदन पर हाईकोर्ट का सुनवाई से इंकार 

High Court refuses to hear on Javed Akhtars application against Kangana
कंगना के खिलाफ जावेद अख्तर के आवेदन पर हाईकोर्ट का सुनवाई से इंकार 
कंगना के खिलाफ जावेद अख्तर के आवेदन पर हाईकोर्ट का सुनवाई से इंकार 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के पासपोर्ट नवीनीकरण से जुड़े मामलें में गीतकार जावेद अख्तर के आवेदन पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया है। अख्तर ने हाईकोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर कर दावा किया था कि रनौत ने पासपोर्ट के लिए अपने पक्ष में आदेश हासिल करने के लिए आपराधिक मामला प्रलंबित होने के विषय में तथ्य छुपाए हैं। अख्तर के मुताबिक उन्होंने रनौत के खिलाफ अंधेरी कोर्ट में आपराधिक मानहानि की शिकायत की है। जिस पर कोर्ट की कार्यवाही जारी है, लेकिन रनौत ने कोर्ट को गुमाराह करने के इरादे से इस मामले की जानकारी जानबूझकर नहीं दी है। 

सोमवार को मामले से जुड़ी याचिकाओं पर न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति एनजे जमादार की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी। याचिका पर गौर करने के बाद खंडपीठ ने कहा कि रनौत फिल्म ‘दिद्दा’ से जुड़े कॉपीराइट मामले को लेकर दर्ज आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसके अलावा रनौत ने अपने पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए भी आवेदन किया था। 

सुनवाई के दौरान अख्तर की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विरेंद्र ग्रोवर ने कहा कि पासपोर्ट नवीनीकरण मामले में अदालत के साथ धोखाधड़ी की गई है। इस पर खंडपीठ ने अधिवक्ता ग्रोवर से पूछा कि पहले वे बताए कि उनके मुवक्किल इस मामले में  हस्तक्षेप करने का हक कैसे रखते हैं। रनौत ने मामला रद्द करने को लेकर जो याचिका दयार की है उसमें अख्तर पक्षकार नहीं हैं। 

तो अदालतों में ऐसे मामलों की बाढ़ आ जाएगी

जवाब में श्री ग्रोवर ने कहा कि मामला रद्द करने को लेकर दायर याचिका में ही रनौत ने पासपोर्ट नवीनीकरण को लेकर आदेश हासिल किया है। इस पर खंडपीठ ने कहा कि यदि ऐसे लोगों को किसी मामले में हस्तक्षेप करने की छूट दी गई तो कोर्ट में मामलों की बाढ आ जाएगी। इसके साथ ही खंडपीठ ने अख्तर के वकील को कहा कि वे इस मामले में शिकायतकर्ता या फिर सरकारी वकील से संपर्क करें। खंडपीठ ने अब कंगना की कॉपीराइट से जुड़े मामले को रद्द करने से जुड़ी याचिका पर 11 अगस्त को सुनवाई रखी है। इस बीच कोर्ट में पासपोर्ट नवीनीकरण मामले को लेकर एक और आवेदन दायर हुआ है। जिसमें रनौत पर पासपोर्ट को लेकर शपथपत्र में झूठ बोलने का आरोप लगाया गया है। 
 

Created On :   26 July 2021 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story