कोरोना संक्रमित राव की सेहत को लेकर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

High court sought report on the health of corona infected Rao
कोरोना संक्रमित राव की सेहत को लेकर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
कोरोना संक्रमित राव की सेहत को लेकर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने एल्गार परिषद मामले में 81 वर्षीय आरोपी वरवरा राव के स्वास्थ्य की स्थिति व उपचार की दिशा को लेकर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। इस बारे में नानावटी अस्पताल को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। क्योंकि वह राव का उपचार चल रहा है। राव को पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाया गया था। इस बीच उन्हें मस्तिष्क से जुडी तकलीफ शुरु हो गई। इसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

न्यायमूर्ति आरडी धानुका की खंडपीठ ने यह निर्देश राव के परिजन की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई के बाद दिया। इस दौरान राव के परिजन की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता सुदीप पसबोला ने कहा कि राव के स्वास्थ्य के बारे में उनके परिजनों को कोई जानकारी नहीं मिल रही है। वहीं इस दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से पैरवी कर रहे एडीशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि आरोपी के उपचार को लेकर कोई शिकायत नहीं कि गई है। क्योंकि अस्पताल में बेहतर उपचार मिल रहा है।

यदि राव के परिजन उन्हें देखना व मिलना चाहे तो हमे कोई आपत्ति नहीं है। सरकारी वकील ने भी कहा कि राव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने में कोई आपत्ति नहीं है। इस पर श्री पसबोला ने कहा कि उपचार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है इसलिए कोई शिकायत नहीं की गई है। मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद खंडपीठ ने राव के स्वास्थ्य की रिपोर्ट 7 अगस्त तक मंगाई। 

भारद्वाज के जमानत आवेदन का विरोध

इस बीच एनआईए ने एल्गार परिषद मामले में आरोपी सुधा भारद्वाज के जमानत आवेदन का विरोध किया। सिंह ने कहा कि भारद्वाज पर कथित तौर पर आतंकवादी व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का गंभीर आरोप है। इसलिए उन्हें जमानत न दी जाए। हाईकोर्ट में भारद्वाज के जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है। 

Created On :   28 July 2020 7:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story