मुंबई मनपा से कहा - अमोक्रान के बढ़ते संक्रमण से नागरिकों को बचाएं

High Court told Mumbai Municipal Corporation - save citizens from the increasing infection of Amokran
मुंबई मनपा से कहा - अमोक्रान के बढ़ते संक्रमण से नागरिकों को बचाएं
हाईकोर्ट मुंबई मनपा से कहा - अमोक्रान के बढ़ते संक्रमण से नागरिकों को बचाएं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कहा है कि मुंबई महानगरपालिका लोगों को कोरोना से बचाने में कोई कसर न छोड़े। मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति एमएस कर्णिक की खंडपीठ ने कहा कि मुंबई मनपा राज्य सरकार की ओर से कोरोना से बचाव को लेकर व बेड प्रबंधन,आक्सिजन आपूर्ति व आवश्कय दवाओं की उलब्धता के विषय में सभी निर्देशों का पालन करे। खंडपीठ ने कहा कि हमे विश्वास है कि मुंबई मनपा नागरिकों को कोरोना से बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी और लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगी। खंडपीठ ने यह बात कोरोना से मुकाबला करने के लिए राज्य सरकार व मनपा  को प्रभावी व्यवस्था बनाने की मांग को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कही। 

वहीं मपना की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने कहा कि मनपा ने कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी व जरुरी तैयारी की है। श्री साखरे ने खंडपीठ को बताया कि भले ही तीन सप्ताह में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढी है लेकिन अस्पताल में भर्ती होनेवाले मरीजों की संख्या कम है। हलफनामे के मुताबिक मुंबई में हाल में एक लाख 17 हजार 437 कोरोना के सक्रिय मरीज मिले है जिसमें से केवल सात हजार 432 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 814 मरीजों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। सिर्फ तीन प्रतिशत मरीजों को आक्सीजन बेड की जरुरत है। इस दौरान श्री साखरने ने खंडपीठ को मुंबई में कितने लोगों का टीकाकरण को हो चुका है इसकी जानकारी भी दी । खंडपीठ ने  अब अगले सप्ताह इस याचिका पर सुनवाई रखी है। 

Created On :   10 Jan 2022 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story