- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट की चेतावनी, खत्म करों...
हाईकोर्ट की चेतावनी, खत्म करों बेस्ट बस हड़ताल, परेशान हो रहे यात्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में बेस्ट बसों की सबसे लंबी हड़ताल खत्म होने के आसार दिखने लगे हैं। मामले पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को बांबे हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को निर्देश दिया है कि वे बुधवार सुबह 11 बजे तक इस पर फैसला लेकर अदालत को जानकारी दें। इससे पहले बेस्ट की ओर से अदालत को बताया गया कि वह 10 चरणों में कर्मचारियों को वेतनवृद्धि देने के लिए तैयार हैं। यह वेतनवृद्धि फरवरी महीने से होगी।
बता दें कि बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के 32 हजार कर्मचारी 8 जनवरी से वेतनवृद्धि समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। बेस्ट की 3700 बसें एक सप्ताह से ठप हैं और इसके चलते लाखों मुंबईकर बेहाल हैं। सोमवार को अदालत ने मामले के हल के लिए उच्च स्तरीय समिति बनाने और यूनियन की मांग पर सरकार से अपना रुख स्पष्ट करते हुए रिपोर्ट देने को कहा था।
मंगलवार की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बंद लिफाफे में अदालत को रिपोर्ट सौंपी गई है। बता दें कि वकील दत्ता माने ने इस मामले में याचिका दाखिल करते हुए अदालत से मांग की थी कि वह बेस्ट कर्मचारियों को हड़ताल तुरंत खत्म करने के निर्देश दे। हालांकि मंगलवार को हाईकोर्ट ने मामले में ज्यादा सख्ती नहीं दिखाई।
अदालत ने यूनियन के वकीलों को इस बात की इजाजत दे दी कि वे यूनियन नेताओं को मंगलवार को हुई अदालती कार्यवाही की जानकारी दें और हड़ताल के बारे में फैसला लें। क्योंकि सुनवाई के दौरान कोई ऐसा यूनियन नेता मौजूद नहीं था जो हड़ताल खत्म करने या जारी रखने का फैसला ले सकता था। अदालत ने कहा कि अगर यूनियन हड़ताल खत्म करने का फैसला करती है तो इसकी जानकारी अदालत को देने की कोई जरूरत नहीं है अगर हड़ताल जारी रहती है तो हाईकोर्ट बुधवार को इस बारे में उचित आदेश देगी।
Created On :   15 Jan 2019 8:02 PM IST